बुधवार, 2 अप्रैल 2014

हत्‍या से लेकर भ्रष्‍टाचार तक के आरोपी चुनाव मैदान में

भोपाल। लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर आपराधिक एवं आर्थिक पृष्ठभूमि के मुद्दे पर इलेक्शन वाच ने बुधवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इलेक्शन वाच के प्रदाधिकारी राकेश दीवान, सचिन जैन और रोली शिवहरे ने लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले 9 सीटों पर लड़ रहे 118 उमीदवारों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। वॉच की टीम ने बताया कि 118 उम्मीदवारों में तीन प्रत्याशी ऐसे है, जिनेके पास संपति शून्‍य है। सीधी से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे ब्रह्मानंद प्रतापसे, मंडला से वेसाहु मरावी और अंबेडकराई पार्टी ऑफ इंडिया से छिंदवाड़ा उम्मीदवार रमेश के पास संपति शून्‍य हैं। सबसे धनाढ्य प्रत्याशी वाच की टीम ने बताया कि छिंदवाड़ा से चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस के उमीदवार कमलनाथ ने 206 करोड़, जबलपुर से उमीदवार विवेक तंखा ने 42 करोड़ से ज्यादा और सतना से कांग्रेस उम्मीदवार अजय सिंह ने 29 करोड़ से ज्यादा संपति का ब्योरा आयोग को अपने द्वारा भरे पर्चे में दर्शाया है! 118 में से 40 प्रतिशत प्रत्याशीयों पर सबसे ज्यjदा देनदारी टीम ने बताया कि 118 उम्मीदवारों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 40 प्रतिशत उम्मीदवार ऐसे है जिनके उपर देनदारी है। इनमे चार प्रत्याशियों को सबसे ज्यादा देन दार माना है। छिंदवाड़ा से कमलनाथ पर 5.11 करोड़, रीवा से बसपा उम्मीदवार देवराज सिंह पटेल पर 1.79 करोड़, जबलपुर से चुनाव मैदान में उतरे मोहमद आफताब आलम पर 1.40 करोड़ और सतना से अजय सिंह पर 1.38 करोड़ की देनदारी है। वहीं टीम ने बताया कि 110 प्रत्याशियों में से 75 ने आयकर संबंधी घोषणा नहीं की है। इसी तरह 43 प्रत्याशियों ने पेन कार्ड संबंधी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। चार उम्मीदवारों पर दर्ज है अपराधिक मामले टीम ने बताया दलवार जो अपराधिक जानकारी प्राप्त हुई है उनमें भाजपा के 9 उमीदवारों में से दो पर अपराधिक मामले दर्ज है। वहीं आम आदमी पार्टी के मैदान में उतरे 7 उम्मीदवारों में से एक पर और बसपा के 8 उम्मीदवारों में से एक पर अपराधिक मामले दर्ज है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें