बुधवार, 2 अप्रैल 2014

छह गुना बढ़ी सोनिया की संपत्ति

राहुल को चुकाना है सोनिया गांधी के 9 लाख रुपए! कांग्रेस प्रेजिडेंट सोनिया गांधी ने बुधवार को रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से दाखिल अपने नामांकन में अपने पास कुल 9 करोड़ 28 लाख 95 हजार रुपए की संपत्ति घोषित की। यह 2009 में ऐलान की गई संपत्ति से साढे़ छह गुना से ज्यादा है। सोनिया द्वारा दाखिल हलफनामे के मुताबिक, उन्होंने अपने सांसद बेटे राहुल गांधी को 9 लाख रुपए बतौर कर्ज दिए हैं। उन्होंने फाइनैंशल ईयर 2012-13 में दाखिल इनकम टैक्स रिटर्न में अपनी कुल इनकम 14 लाख 21 हजार 740 रुपए बताई है। सोनिया गांधी कांग्रेस के डेप्युटी प्रेजिडेंट राहुल गांधी के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह के समक्ष नामांकन करने पहुंची थीं। सोनिया द्वारा दिए गए संपत्ति के ब्यौरे के मुताबिक उनके पास कुल 9 करोड़ 28 लाख 95 हजार 287 रुपए 73 पैसे की संपत्ति है। इसमें 2 करोड़ 81 लाख 50 हजार 387 रुपए 73 पैसे की चल संपत्ति और 6 करोड़ 47 लाख 44 हजार 900 रुपए की अचल संपत्ति शामिल है। इसमें इटली में 19 लाख 90 हजार 320 रुपए की पुश्तैनी संपत्ति भी शामिल है। सोनिया ने अपने हलफनामे में कहा कि उनके पास कोई कार नहीं है। हलफनामे के मुताबिक, सोनिया की चल संपत्ति में 85 हजार रुपए नकद, बैंक में 66 लाख 8 हजार 638 रुपए 12 पैसे जमा, 10 लाख रुपए के बॉन्ड, एक लाख नब्बे हजार 100 रुपए के शेयर, 82 लाख 20 हजार 437 रुपए 60 पैसे के म्यूचुअल फंड, पीपीएफ के तौर पर 82 लाख 49 हजार 877 रुपए एक पैसे का निवेश, राष्ट्रीय बचत योजना के तहत दो लाख 86 हजार 237 रुपए का निवेश और 62 लाख 26 हजार 547 रुपए की जूलरी है। सोनिया के पास 6 करोड़ 47 लाख 44 हजार 900 रुपए की अचल संपत्ति भी है। इसमें डेरामंडी गांव में 4 करोड़ 86 लाख 74 हजार 600 रुपए की जमीन और सुल्तानपुर गांव में एक करोड़ 40 लाख 79 हजार 980 रुपए की जमीन शामिल है। इसके अलावा इसमें इटली में 19 लाख 90 हजार 320 रुपए की पुश्तैनी संपत्ति भी शामिल है। सोनिया ने 2009 में पिछले लोकसभा चुनाव के लिए रायबरेली से ही नामांकन दाखिल करते वक्त अपने पास एक करोड़ 37 लाख 94 हजार 768 रुपए की संपत्ति होना बताया था। उस लिहाज से देखें तो पिछले 5 साल में सोनिया की संपत्ति में 6.73 गुना का इजाफा हुआ है। 2009 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में नामांकन के वक्त दाखिल हलफनामे के मुताबिक सोनिया के पास 75 हजार रुपए नकद, बैंक में 28 लाख 661 रुपए और 20 लाख रुपए के म्युचुअल फंड थे। इसके अलावा उनके पास 12 लाख रुपए के बॉन्ड, राष्ट्रीय बचत योजना (एनएसएस) में एक लाख 99 हजार 380 रुपए का निवेश और पीपीएफ के 24 लाख 88 हजार 887 रुपए थे। साथ ही उनके 29 लाख 45 हजार 540 रुपए के गहने थे। सोनिया के पास तब भी कोई गाड़ी नहीं थी। पिछले हलफनामे के मुताबिक सोनिया के पास दो लाख 19,300 रुपए की जमीन थी। इटली में 18 लाख 5 हजार रुपए का पुश्तैनी मकान भी था, यानी उनके पास कुल एक करोड़ 37 लाख 94 हजार 768 रुपए की संपत्ति थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें